Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : जैसा की विदित है कि कल दिनांक 19 जून 2020 को आदर्श नगर थाना एरिया में 4/5 आरोपियों ने सोनू हमला कर दिया था ।
जिसके दौरान सोनू नाम के व्यक्ति की हत्या हो गई थी इस बारे में थाना आदर्श नगर में संतोष, पंकज, मोनू एवं अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।
सोनू की डेड बॉडी देर रात बीके अस्पताल में पोस्टमार्टम हेतु रखवाईं गई थी।
आज दोपहर जांच अधिकारी व सोनू के परिजन पोस्टमार्टम हेतु बीके अस्पताल पहुंचे तो पता लगा कि वहां से डेड बॉडी गायब है।
पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि स्वास्थ्य विभाग की गलती के कारण डेड बॉडी को कोरोनावायरस संक्रमित डेड बॉडी समझ कर एमसीएफ के हवाले कर दिया था।
एमसीएफ ने डेड बॉडी को दाह संस्कार कर दिया।
जिस बारे में सोनू खान के परिजनों ने पुलिस को बीके अस्पताल के कर्मियों के खिलाफ एक लिखित शिकायत दी।
लिखित शिकायत पर बीके अस्पताल के पीएमओ एवं स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ डेड बॉडी को खुर्द बुर्ज करने के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस आयुक्त महोदय ने परिजनों की मांग पर सोनू हत्याकांड का केस क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है इसके साथ ही आज शव के गायब करने वाले प्रकरण के मामले का केस भी क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है जिसमें पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है आरोपीयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सोनू की हत्या के मामले में एक आरोपी पंकज को गिरफ्तार कर लिया गया है आरोपी दशरथ से हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है घटनास्थल के सिटी सीसीटीवी फुटेज चेक करके छानबीन की जा रही है।
हत्या की वारदात में शामिल दो अन्य आरोपी संतोष वह मोनू इस झगड़े में लगी चोट के कारण हॉस्पिटल में एडमिट है उनके निगरानी के लिए गार्ड लगाई गई है ठीक होने पर उसको भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर गिरफ्तार किया जाएगा।