Faridabad NCR
करियर काउंसलिंग पर आयोजित चार दिवसीय वेबिनार श्रृंखला संपन्न हुई
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 27 जून जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के लिबरल आर्ट्स एंड मीडिया स्टडीज विभाग द्वारा करियर काउंसलिंग सेल के सहयोग से करियर काउंसलिंग पर आयोजित चार दिवसीय वेबिनार श्रृंखला संपन्न हो गई।
अंतिम दिन, युनिवर्सिटी आफ सिडनी से सामाजिक सांकेतिकता में विशेषज्ञ डॉ. अहमर महबूब तथा बिट्स मिसरा, नोएडा परिसर से व्यवहार परिवर्तन संचार में विशेषज्ञ डॉ. सुपर्णा दत्ता विशिष्ट अतिथि तथा आमंत्रित वक्ता रहे। इस सत्र में 80 से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। सत्र की अध्यक्षता विभाग के अध्यक्ष डॉ. अतुल मिश्रा ने की। सत्र का समन्वयन डॉ. दिव्यज्योति सिंह, चाहिता बैनर्जी और आदित्य कुमार द्वारा किया गया।
वेबिनार ने ‘एनीमेशन और मल्टीमीडिया टेक्नोलॉजी’ के क्षेत्र में करियर विकल्पों से विद्यार्थियों को अवगत करवाया गया। डॉ. सुपर्णा दत्ता ने विद्यार्थियों को एनिमेशन उद्योग में अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एनीमेशन में डिग्री कोर्स करने वाले विद्यार्थी ग्राफिक डिजाइनर, 2डी और 3डी एनिमेटर, विजुअलाइजर, वेब डिजाइनर और कई तरह की नौकरी की भूमिका निभा सकते हैं।
डॉ. अहमर महबूब ने सामाजिक- सांकेतिकता के बारे में विचार साझा किये और बताया कि कैसे भाषा को अलग-अलग इंद्रियों से अभिव्यक्त किया जा सकता है। उन्होंने भाषा और भाषा विज्ञान के बारे में अपने असाधारण पेचीदा विचारों के साथ सबाल्टर्न भाषाविज्ञान की जानकारी दी।
सत्र में विशेष आमंत्रित वक्ता के रूप में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बीनिश खान ने एनीमेशन का महत्व और युवा दिमाग पर वीडियो के प्रभावों को लेकर जानकारी दी।
वेबिनार के अंत में बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मिसरा के सहयोग से जे. सी. बोस विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ’एनीमेशन प्रतियोगिता’ की घोषणा की गई, जो सभी के लिए ओपन है तथा प्रतियोगिता में प्रविष्टियां जमा करवाने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2020 है।