Connect with us

Faridabad NCR

विद्यासागर इंटरनेशनल की चार विद्यार्थियों का हुआ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : गे्रटर फरीदाबाद स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल घरौड़ा में चल रही चार दिवसीय जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जा रहा है। विद्यासागर में होने वाली इस प्रतियोगिता में लगभग राजकीय व प्राइवेट लगभग 20 विद्यालयों के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में रोचक बात यह रहीं कि आयोजित चार दिवसीय प्रतियोगिता मेेंं विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल की चार विद्यार्थियों का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। जिसके लिए विद्यालय में खुशी का माहौल देखा गया। विद्यालय के विद्यार्थियों की इस जीत पर विद्यासागर इंटरनेश्नल स्कूल के निदेशक दीपक यादव ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन किए जाने वाले सभी खिलाडिय़ों को उनके भविष्य के लिए शुभकामना दी। विद्यासागर मेें चल रहीं तीरंदाजी प्रतियोगिता का सोमवार को विद्यालय की प्रिंसपिल ने तीर चला कर किया। जबकि प्रतियोगिता में शिक्षा विभाग की तरफ से एइओ हरवीर अधाना,जिला खेल प्रतियोगिता अधिकारी रविंद्र जबकि ऑफिसर में विद्या सागर इंटनरनेशनल के कोच नीरज वशिष्ठ,राजकीव विद्यालय मेवला महाराजपुर से डीपी गीता,मानव रचना स्कूल सेक्टर-14 से डीपी जयंत कुमार, जीवा स्कूल सेक्टर-21 डीपी सोनू, फरीदाबाद मॉर्डल स्कूल से डीपी कुशुम की विशेष मौजूदगी रही। प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक दीपक यादव ने बताया कि यह प्रतियोगिता चार दिवसीय है जो 26 अगस्त को शुभारंभ की गई थी जबकि प्रतियोगिता का समापन 29 अगस्त को किया जाएगा। वहीं अंडर-17 रिवर्क राउंड व्याज की प्रतियोगिता में प्रथम प्रिंस सैनी, तो द्वितिय मनीष सैनी वहीं तृतीय स्थान पर केशव सारंग रहे जबकि इसी प्रतियोगिता में चतुर्थ स्थान पर सक्षम रहे।
अंडर-19 रिवर्क राउंड ब्याय दिव्यास चौधरी प्रथम, द्वितिया विनित, तृतीय गौतम भड़ाना,चौथे स्थान हर्ष भड़ाना। अंडर-17 इंडियन राउंड व्याय कर्ण प्रथम,द्वितिया सागर रावत,़ तीसरे स्थान हिमेश, चौथे स्थान प्रिंस,वहीं अंडर-14 रिवर्क राउंड प्रथम आरूष चंदीला जबकि दक्ष द्वितिय,नीरज तीसरे स्थान, कृष्ण खार चौथे स्थान पर अंंडर-14 इंडियन राउंड व्याय प्रथम चेतंय, द्वितिय जयदीप रावत,तीसरे स्थान पर मनदीप भड़ाना, चौके स्थान पर कुनाल।
अंडर-19 कपांउड राउंड गल्र्स प्रथम स्थाना पर डोली,दूसरे स्थान पर सीमरन, तीसरे स्थान कनिष्का,चौथे स्थान पर सौनाली,अंडर-19 रिवर्क राउंड गल्र्स बॉवी प्रथम, ज्योति धनकड़ दूसरे स्थान,तीसरे स्थान साक्षी,अंडर-19 इंडिया राउंड में सिमरन प्रथम,दूसरे जीया, तीसरे स्थान पर प्राची,चौथे स्थान पर तनू,अंडर-17 कंपाउड राउंड प्रथम स्नेहा यादव,दूसरे स्थान तान्या चंदीला,तीसरे स्थान दिव्या, चौथे अलीना,जबकि अंडर-19 इंडियन राउंड ब्याय प्रथम अनुज कौशिक,दूसरे स्थान पर अक्षत त्यागी, तीसरे स्थान पर प्रयूश,चौथे विढल कुमार। अंडर-17 रिवर्क राउंड गल्र्स दिव्या प्रथम,दूसरे स्थान पर तमन्न्या,तीसरे स्थान पर पलक,चौथे स्थान पर वेनिका। अंडर-17 इंडियन राउंड गल्र्स प्रथम खुशी, दूसरे दिया,तीसरे स्थान स्नेहा, चौथे लाइसा। अंडर-14 कंपाउंड राउंड गल्र्स- प्रथम पलक,दूसरे पर सौरवी,तीसरे मनप्रित,चौथे तन्वी। अंडर-14 रिवर्क राउंड प्रथम श्रेया,दूसरे अन्याया सिंह,तीसरे अराध्या,चौथे ओजस्वनी। अंडर-14 इंडियन राउंड गल्र्स प्रथम चेतन्या ,दूसरे पर सुमन,तीसरे पर पून्य गुप्ता,चौथे पर भव्य। अब मंगलवार को कार्यक्रम का समापन कर अंतिम रूप दिया जाएगा।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com