Connect with us

Faridabad NCR

Adani CNG Pump की डीलरशिप दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी साइबर क्राइम बल्लभगढ़ अमित यशवर्धन के दिशा निर्देश के तहत व एसीपी साइबर श्री अभिमन्यु गोयत के मार्ग दर्शन में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना बल्लभगढ़ प्रभारी नवीन कुमार व उनकी टीम ने Adani CNG Pump की डीलरशिप दिलाने के नाम पर साइबर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

डीसीपी अमित यशवर्धन ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अभिषेक कुमार, दुसरा आरोपी अभिषेक कुमार, बंटी और विवेक ठाकुर उर्फ विकास उर्फ रोनक का नाम शामिल है। आरोपी अभिषेक कुमार मूल रुप से बिहार गे शेखपुरा जिले के गांव देवले का रहने वाला है। दुसरा आरोपी अभिषेक कुमार बिहार के नवादा जिले के गांव असमां का, बंटी कुमार बिहार के गांव विद्यापुरा का रहने वाला है। आरोपियो ने बल्लबगढ़ के सेक्टर-2 के रहने वाले विशाल के साथ 13,62,000/- रुपए की धोखाधड़ी करने की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियो ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम आरोपोय ने Adani CNG पंप की डीलरशिप दिलाने के लिए तीन फर्जी वेबसाइट बनवाई हुई थी। जिस पर कस्टमर आवेदन फॉर्म/DODO फॉर्म भरता था। जिससे कस्टमर की डिटेल्स जैसे Email, Mobile नम्बर इत्यादि फिलअप करता है आरोपियो के पास डाटा चला जाता है।जिसका इस्तेमाल करके कस्टमर को Adani कंपनी के नाम पर फर्जी दस्तावेज भेजने व मोबाइल नम्बर का प्रयोग कर आरोपी कस्टमर को कॉल करके अलग-अलग सर्विसेज के नाम पर अपने दिए हुए बैंक खातों में धोखाधड़ी की रकम को ट्रांसफर कराते थे। लोगो को डीलरशिप देने के नाम पर ठगी की जाती है। आजकल लोग जॉब के साथ-साथ बिज़नस में इन्वेस्टमेंट के जरिये अपनी कमाई को बढ़ाने का रास्ता ढूंढते हैं। जिसमें ऑनलाइन संसंधानों के जरिये हम कुछ आपराधिक प्रवृति के लोगों के शिकार बन जाते हैं। ऐसे ही Adani CNG Pump डीलरशिप दिलाने के नाम पर पैसा लेकर ठगी को अंजाम दिया है। आरोपियो के खिलाफ थाना साइबर बल्लबगढ़ में मुकदमा दर्ज कर आरोपियो की तलाश की गई। आरोपियो को पकड़ने के लिए पी.एस.आई. प्रवीन, सहायक उप निरीक्षक दीपक कुमार, सहायक उप निरीक्षक श्योराज, मुख्य सिपाही भूपेंदर, सिपाही आज़ाद, सिपाही प्रदीप, सिपाही जगतराम व महिला सिपाही मनीषा की टीम नियुक्त की गई। आरोपियो को साइबर टीम ने अपने सूत्रो से प्राप्त सूचना से पटना, बिहार व अहमदाबाद, गुजरात से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अभिषेक कुमार Adani CNG Pump डीलरशिप के लिए मेल करना व फर्जी कागजात तैयार करके कस्टमर को भेजना (शिक्षा बी.एस.सी.), आरोपी दुसरा अभिषेक कुमार Adani CNG का अधिकरी बनकर कस्टमर से बातचीत करता था (शिक्षा 12 वीं)। आरोपी बंटी कुमार पैसे का लेन-देन करता था(शिक्षा 12 वीं)।, आरोपी विवेक ठाकुर उर्फ विकास उर्फ धोखाधड़ी में इस्तेमाल फर्जी वेबसाइट को डेवेलप करना (शिक्षा MCA ) । आरोपियो से वारदात में प्रयोग लैपटॉप,कंप्यूटर, 7 फर्जी ID Card , 3 मोबाइल फोन,4 सिम,रजिस्टर व ₹ 3,50,000/-रुपए बरामद किए गए है। आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार कर 11 दिन तक पुलिस रिमांड पर लिया गया था जिसमें आरोपी से 320000/-रु, आरोपी दुसरे अभिषेक और बंटी को 7-7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। दुसरे अभिषेक से 11000/-रु, फोन, घडी ऐपल,बंटी से 4000/-रु तथा आरोपी विवेक 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी विवेक से 15000/-रु बरामद किए गए थे। आरोपी अभिषेक पर पूर्व में हिसार में भी लोन का फ्रॉड कर रखा जिसके लिए आरोपी जेल जा चुका है। चारो आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com