Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 27 जनवरी। बल्लभगढ़ तहसील में अफसरों की मिलीभगत से फर्जी रजिस्ट्री तैयार करने का मामला सामने आया है। गांव बडख़ल के रहने वाले इमामुदीन पुत्र स्व. यामीन खान ने बताया कि उनकी जमीन खेवट नं. 98-91 मु. नं. 101 का कीला नं. 24 की एक फर्जी रजिस्ट्री चानन सिंह पुत्र श्री हरनाम सिंह निवासी म.नं. 1236ए, डबुआ कॉलोनी, एनआईटी फरीदाबाद के नाम से बल्लभगढ़ तहसील में इसलामुद्दीन पुत्र जैन खां निवासी बडख़ल, दीन मौहम्मद नंबरदार बडख़ल, अनवर नंबरदार धौज, सुभाष वर्मा वसीका नवीस बल्लभगढ़ एवं अन्य की साजिश से तैयार की गई है। जबकि हमारे पिताजी ने कोई जमीन नहीं बेची और रजिस्ट्री पर किए गए नंबरदार के हस्ताक्षर एवं हमारे पिता यामीन खान के अंगूठे के निशान भी फर्जी हैं। इमामुद्दीन ने बताया कि उक्त जमीन का इंतकाल भी फर्जी तरीके से 24 दिसम्बर, 2019 को चानन सिंह के नाम चढ़ा दिया गया है। जबकि, यह इंतकाल 10 अगस्त, 2018 को पहले ही हमारे नाम चढ़ा हुआ है और कानूनन प्रक्रिया के तहत अगर उनके नाम इंतकाल भी चढ़ता है तो हमारी अनुमति से ही चढ़ाया जाएगा। इमामुद्दीन ने बताया कि उक्त फर्जी रजिस्ट्री की जांच को लेकर उन्होंने सीएम विंडो, पुलिस कमिश्नर कार्यालय में एक शिकायत भी दी है। जिसमें इसकी जांच करने और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। इमामुदीन ने बताया कि इस जमीन का सौदा उन्होंने सुभाष वर्मा नामक व्यक्ति के साथ किया था, जिसकी रजिस्ट्री वह नहीं उठा पाया था। जिसको लेकर उसका दावा कोर्ट में दायर किया था, जिसको बाद में वापिस ले लिया था।