Faridabad NCR
सस्ता मोबाईल फोन देने के नाम पर धोखाधडी, साइबर थाना NIT की टीम ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : आजकल के तकनीकी के दौर में टेक्नोलॉजी के सदुपयोग के साथ-साथ दुरुपयोग भी किया जा रहा है। जिसमें साइबर ठग तकनीकी का गलत उपयोग कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। जिनके मामले फरीदाबाद में भी सामने आ रहे हैं। ऐसे ही मोबाईल फोन बुकिंग के नाम पर ठगी करने के एक मामले में साइबर थाना NIT की टीम ने आरोपी विक्रम, हिमांशु व बिक्रम को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि साइबर थाना NIT में सैनिक कालोनी, फरीदाबाद में रहने वाले व्यक्ति ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि जब वह सोशल मिडिया प्रयोग कर रहा था तब उसे iPhone 16 Pro Max का विज्ञापन दिखाई दिया। जब उसने फोन को बुक करने के लिए लिंक पर क्लिक किया तो कुछ समय बाद उसके पास ठगों का कॉल आया और कुछ रूपय एडवांस जमा करवाने को कहा, जिसके बाद शिकायतकर्ता ने ठगों को एडवांस दिया, कुछ समय पश्चात ठगों ने पैसे उसके खाता में वापिस भेज दिये। जिसके बाद ठगों ने शिकायतकर्ता को 1,19,970/-रू की पेमेंट के लिए बोला। जिस पर उसने अलग-अलग खातों में ठगों के पास भेज दिया। फिर ठगों ने उसकी कॉल का कोई जवाब नही दिया। जिस संबंध में साइबर थाना NIT में ठगी की धाराओ मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बतलाया कि साइबर थाना NIT की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी बिक्रम वासी वैशाली नगर, अजमेर, हिमांशु वासी मानसरोवर, जयपुर व उदय सिंह वासी वैशाली नगर, अजमेर, राजस्थान को जयपुर रेलवे स्टेशन के पास से काबु किया है।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी उदय सिंह ने एक SIM निकलवाकर अपने भाई बिक्रम को ठगी के लिए दी थी। विक्रम ने अपने भाई की SIM ठगी के संबंध में अपनी महिला मित्र को कॉलिंग करने के लिये दी थी। वहीं आरोपी हिमांशु सोशल मिडिया हैंडलिंग का काम करता है। इसी के द्वारा सोशल मीडिया पर एडवर्टाइजमेंट डाली गई थी। महिला आरोपी की तलाश जारी है।
आरोपियों को पुछताछ के लिए 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।