Views: 3
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम द्वारा साइबर ठगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी कडी में साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में रजत कुमार(29) व राहुल चौहान(30) का नाम शामिल है, दोनों आरोपी संगम विहार दिल्ली के रहने वाले है।
पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी साकेत दिल्ली में एक फर्जी कॉल सैंटर चलाते थे। जहां पर कॉल करने के लिए वेतन पर कर्मचारी रखे हुए थे जो AXIS बैंक के कर्मचारी बनकर लोगों के पास क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढवाने व प्वांईट्स रिडीम करने के नाम पर कॉल करते थे। कॉल उपरांत जब पीडित द्वारा डिटेल भरी जाती थी तो उसकी एक्सेस आरोपी के पास पहुंच जाता था और दोनों आरोपी पीडित के साथ ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपिगण 12वीं पास है। जिनके पास काम करने वाले 2 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
उन्होंने आगे बताया की मामले के संबंध में गांव शाहपुरा, बल्लभगढ वासी एक व्यक्ति की शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ में अभियोग दर्ज किया गया। जिसमें आरोपित किया गया है कि 20 जून को एक्सिस बैंक के कथित कर्मचारी ने कॉल कर बताया कि
privaysaiaxis.in नाम की वेबसाइट पर जाकर क्रेडिट कार्ड की डिटेल भरकर लिमिट बढ जायेगी। जब उसने क्रेडिट कार्ड की डिटेल वेबसाइट पर भरी तो उसके कार्ड से कुल 29,425/-रू कट गये।
दोनों आरोपियों को माननीय न्यायलय में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।