Views: 4
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि सेक्टर 27 वासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सैंट्रल में दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास 18 अगस्त को एक नंबर से कॉल आया, जिसने अपने आप को IDFC बैंक का कर्मचारी बताया और अपनी बैंक आई.डी व्हाट्सएप पर भेजी। फिर उसने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए एक लिंक भेजा और लिंक ओपन करके क्रेडिट कार्ड नम्बर व CVV नम्बर भरने के लिए कहा। डिटेल भरने उपरांत उसके क्रेडिट कार्ड से 20590/- रुपये कट गये। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले में साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए मोहित गिरी(24) वासी द्वारका सैक्टर 23 दिल्ली, सौरव(25) वासी मोहन गार्डन नई दिल्ली व सुरज सिंह(25) वासी द्वारका सैक्टर 23 दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि तीनों आरोपी बैंक कर्मचारी बनकर लोगों के पास कॉल करते थे तथा उन्हें क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने व प्वाईंट्स रिडीम करने के नाम पर ठगते थे। तीनों आरोपी दोस्त है तथा 2022 में दिल्ली में किसी कॉल सैंटर में कॉलर का काम करते थे जहां इनकी आपस में दोस्ती हो गई थी। सौरव, सुरज B.A पास व मोहित 12वीं पास है।
सभी आरोपियों को माननीय न्यायलय में पेश कर 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।