Views: 4
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस की धोखाधडी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी है, इसी क्रम में शादी के लिए होटल बुक कर भुगतान के फर्जी स्क्रीनशॉट भेज धोखाधडी करने के मामले में थाना धौज की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जयविन्द्र, सिक्योरिटी मनेजर कोर्टयार्ड बाय मैरियट होटल, पाखल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक व्यक्ति नीरज ठाकुर ने 14 से 17 नवम्बर तक शादी के लिए होटल की 97,22,690/-रू में बुकिंग की थी। जिसने 45 लाख रूपये होटल के खाता में ट्रांस्फर कर दिये थे। जब होटल के सेल्स मैनेजर प्रतीक ने बकाया पेमेंट के लिए नीरज के पास कॉल किया तो उसने पेमेंट के फर्जी सक्रीन शॉट भेज दिये और 17 नवम्बर को जब प्रतीक ने अकाउंट ब्रांच से पेमेंट चैक किया तो खाता में कोई पैसा नहीं आया था। जब नीरज के रूम को चेक किया गया तो वह अपना सामान छोडकर वहां से भाग गया था।
उन्होंने आगे बताया कि थाना धौज की टीम ने कार्रवाई करते हुए नीरज ठाकुर (34) वासी इन्द्रापुरम गाजियाबाद उ0 प्र0 को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नीरज ठाकुर इवैंट मैनेजमेंट का काम करता है और उसने एक शादी के लिए 14-17 नवम्बर तक होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट होटल, पाखल फरीदाबाद को बुक किया था। जिसके लिए इसने 45 लाख रूपये होटल के खाता में जमा करवा दिये थे, लेकिन जब होटल स्टाफ ने उससे बकाया पेमेंट के लिए बोला तो उसने फर्जी पेमेंट के सक्रीन शॉट उनके पास भेजा दिये और बाद में अपनी गाडी और सामान होटल में ही छोडकर भाग गया था।
आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर पूछताछ की जा रही है।