Views: 4
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि डबुआ कालोनी फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना NIT में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 9 जुलाई को उसके पास ICICI कस्टमर केयर से फोन आया जिसन् कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड पर कार्ड प्रोटेक्शन प्लॉन एक्टीवेट हो गया है जिसका चार्ज कटेगा। इस सर्विस को डिएक्टिवेट कराने के लिए आपके फोन पर 6 डिजीट का ओ.टी.पी आएगा। जिसको वेरिफाई कराने के बाद ये सर्विस डिएक्टिवेट हो जाएगी। कथित बैंक कर्मचारी को ओ.टी.पी बताने के बाद उसके खाते से 1,68,612 रुपये कट गए। जिस शिकायत पर साइबर थाना NIT में ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आलोक आनंद(33), विकास(32), अखिल(33) व मुकेश(53) वासी नई दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आलोक, विकास व अखिल कॉलर का काम करते थे। वहीं मुकेश ठगी के पैसो से ऑनलाईन ऑर्डर व ATM से कैस निकाल कर लाता था। तीनों आरोपी पहले कॉल सैंटर में काम करते थे जहां उनकी आपस में दोस्ती हुई थी। आरोपी मुकेश, विकास का चाचा है। विकास स्नातक, मुकेश 6ठी, आलोक व अखिल 12वीं पास है।
सभी आरोपियों को माननीय न्यायलय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।