Faridabad NCR
ट्रैडिंग के नाम पर 25,67,000/-रू की ठगी, खाता उपलब्ध कराने वाला गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम अभिषेक जोरवाल के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम द्वारा लगातार कार्रवाही की जा रही है। इसी कड़ी में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने खाता उपलब्ध कराने वाले को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस्माइलपुर फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सैंट्रल में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि फेसबुक पर सर्फिगं करते समय उसने ट्रैडिंग का एक विज्ञापन देखा। जिस पर क्लिक करते ही वह एक व्हाट्अप ग्रुप मे जुड गया। जहां से एक लिंक के जरिए ठगों ने उससे BlinkX नाम की एप इंस्टॉल करवाकर शिकायतकर्ता का अकाउंट खोला । जिसके बाद उसने शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए विभिन्न ट्रांजेक्शन के जरिए कुल 25,67,000/-रू ठगों द्वारा बताए अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए और जब उसने निवेश किए पैसे निकालने चाहे तो कोई पैसा नहीं निकाल पाया। जिस संबंध में साइबर थाना सैंट्रल में ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए शहाबुद्दीन अंसारी वासी गांव धीगवा जिला देवरिया उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि उसने खेमराज का खाता वरुण से लेकर आगे ठगों को दिया था। जब ठगों ने खाते को नोएडा में प्रयोग किया तो उस समय वह उनके साथ मौजूद था ।
आरोपी एक अन्य साइबर के मामले में भौंडसी जेल में बंद था, जिसको बाद पूछताछ जेल भेजा गया है।