Views: 3
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि सेक्टर-78, फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सैंट्रल में शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि 08 नवम्बर 2024 को उसके व्हाट्सएप नम्बर पर एक मैसेज आया, जिसमें ट्रैडिंग करने के बारे में बताया गया था। फिर ट्रैडिंग के लिए उसकी बात ठगों से होने लगी, ठगों ने उसे SMC Customer Service में निवेश कर मोटा पैसा कमाने का लालच दिया। शिकायतकर्ता ने लालच में आकर निवेश के लिए 34,43,000/-रू ठगों के खाता में जमा करवा दिये। निवेश के कुछ समय बाद उसके निवेश खाता में लाभ के साथ 1,94,64,643/- रु की राशी खाता में दिखने लगी। जब उसने पैसे निकालने चाहे तो ठगों ने कमीशन के नाम पर 5 लाख रूपये की मांग की, जिस पर शिकायतकर्ता ने लालच में आकर 5 लाख भी ठगों को दे दिए। इसके बाद उससे फिर 19 लाख रूपये की मांग की गई, जिसपर उसे साइबर फ्राड होने का शक हुआ। जिस पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए मनजीत सिंह (37) वासी निहाल विहार, नागलोई, पश्चिम दिल्ली हाल विश्वास पाले थाना बिन्दापुर, दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि मनजीत ने पहले गिरफ्तार आरोपी सुमित का खाता लेकर आगे ठगों को दिया था। आरोपी मनजीत दिल्ली में ऑटो पार्टस की दुकान चलाता था।
आरोपी को पुछताछ के लिए 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।