Views: 5
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि साइबर थाना सैंट्रल में आई पी कॉलोनी, फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि 10 दिसम्बर 2024 को उसके पास एक व्हाट्सएप कॉल आया उसने उसके पास शेयर मार्किट में ट्रेडिंग करने के लिये एक इन्वीटेशन कोड भेजा और ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा करवाने बारे कहा। शिकायतकर्ता ने लालच में आकर उनके पास विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 49,48,140/-रू विभिन्न खाता में भेज दिए। जिसके बाद ठगों ने नम्बर बंद कर लिया। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए बबलू (28) वासी करावल नगर दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बबलू (28) खाता को आगरा के एक होटल मे बैठकर ऑपरेट करता था। मामले में खाताधारक सिद्दार्थ को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है जिसके खाते में 10 लाख 10 हजार रुपये आए थे। आरोपी बबलू (28) दंसवी पास है।
आरोपी को माननीय न्यायलय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।