Faridabad NCR
शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 93,51,000/- रू की धोखाधड़ी, खाता ऑपरेटर गिरफ्तार, खाते में आए थे ठगी के 8 लाख रूपये

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम उषा के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम द्वारा लगातार कार्रवाही की जा रही है। इसी कड़ी में साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी के मामले में खाता ऑपरेटर को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ओजोन पार्क अपॉर्टमेंट, सेक्टर 86, फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सैंट्रल में शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि 1 जुलाई 2024 को उसे व्हाट्सएप पर एक ग्रुप में जोड़ा गया। जहां पर ठगों द्वारा निवेश के लिए टिप्स दिये जाते थे। इसके बाद उसे प्री-मार्केट ट्रेडिंग व अमेरिकी बाजार में निवेश करने के लिए DAIWA SECURITIES AI Smart Demat पर खाता खोलने के लिये कहा गया। शिकायतकर्ता ने ठगों के कहने के अनुसार डीमैट अकाउंट ओपन किया और खाता की जॉच के लिए पहले 10,000/-रू का निवेश किया और उसमें से 1000/-रू निकाले। जिसके बाद वह आश्वस्त हो गया और उसने कुल 93,51,000/-रू का निवेश किया। जिसके कुछ समय बाद उसकी बाते ठगों से होनी बंद हो गई। उसे अहसास हुआ की उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए पुखराज पाडियार(42) वासी ब्यावर राजस्थान को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया की आरोपी पुखराज पाडियार(42) खाता ऑपरेट करने का काम करता था व फोन पर आए OTP को आगे ठगो के साथ शेयर करता था। पुूर्व मे अंकित(खाताधारक) सहित कुल 5 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है। खाते में ठगी के 8 लाख रूपये आये थे।
आरोपी को माननीय न्यायलय में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हया है।