Connect with us

Faridabad NCR

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 96,65,000/- रुपये की धोखाधड़ी, खाताधारक गिरफ्तार खाता में आये थे 7,65,000/-रू

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दे कि साइबर थाना सैंट्रल में सेक्टर-28 फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी जिसमें आऱोप लगाया कि फेसबुक पर एक शेयर मार्किट में इन्वनेस्टमैन्ट का एक लिंक देखा जिसपर उसने क्लिक किया तो वह व्हाट्सएप के जरिये “KKRCA stock Investment Study Group 792” नाम के ग्रुप में जुड गया। जिसके बाद वह उस ग्रुप में सभी की प्रतिक्रिया देखता रहा। उसके बाद उसने भी ग्रुप में रूपये इन्वेस्ट करने की सहमति जताई। उसके बाद उसे दो अन्य व्हाट्सएप ग्रुप “VIP 1016” ग्रुपों में जोडा गया । उसके बाद उसके पास एक लिंक भेज कर उसका खाता खुलवाया गया। जिसके बाद उसने विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से उसने कुल 96,65,000/- रुपये का निवेश किया। जिसके बाद उसे कोई पैसा वापिस नहीं दिया गया। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए सुनील कुमार (26) वासी गांव बगरु, जयपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी खाताधारक है जिसके खाता में ठगी के 7,65,000/-रू आये थे। इसने अपना खाता आगे ठगों को दे रखा था। आरोपी की उसके गांव बगरू में ही मोबाईल की दुकान है।

आरोपी को पूछताछ के बाद आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com