Faridabad NCR
सोनी स्कूल में नि:शुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण केंद्र खोला गया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 28 अगस्त। डबुआ कॉलोनी में स्थित सोनी पब्लिक स्कूल में महिला सशक्तिकरण के अंर्तगत रुद्राक्ष फाउंडेशन द्वारा निशुल्क महिलाओं का ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण केंद्र खोला गया। जिसका उद्घाटन प्रदेश भाजपा अनुशासन समिति की अध्यक्ष भाजपा नेत्री श्रीमती नीरा तोमर, नंगला भाजपा मंडल अध्यक्ष कविंद्र चौधरी, रुद्राक्ष फाउंडेशन के चेयरमैन नंदकिशोर जुयाल, सोनी स्कूल के चेयरमैन डॉ अमित जैन एडवोकेट द्वारा किया गया।
इस केंद्र पर महिलाओं को निशुल्क ब्यूटी पार्लर के बारे में सिखाया जाएगा और इसमें उपयोग होने वाले कॉस्मेटिक, सामान निशुल्क दिया जाएगा। भाजपा नेत्री नीरा तोमर ने कहा इस तरह के कार्यक्रमों से महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनती है। भाजपा नेता कविंद्र चौधरी ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की भी यही सोच है की हम स्वरोजगार अपनाकर देश को आत्मनिर्भर बनाए। रुद्राक्ष फाउंडेशन के चेयरमैन नंद किशोर जुयाल ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण केंद्र खोलने का मेरा मकसद महिलाओं को प्रशिक्षण देकर नौकरी दिलवाना, ताकि वे अपने परिवार का भरण पोषण आसानी से कर सके।
स्कूल के चेयरमैन डॉ अमित जैन एडवोकेट ने आए हुए सभी अतिथियों का बुके देकर व माला पहनाकर स्वागत किया और सभी का इस कार्यक्रम में अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने विशेषकर नंद किशोर का धन्यवाद दिया जिन्होंने इस सामाजिक कार्य के लिए इस स्कूल को चुना। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोशन रावत, यशपाल रावत, सरोज नेगी, शिक्षाविद् सुंदर सिंह गौर, शिक्षाविद् लाजपत मदान, सचिन तंवर, श्रीमती मीना भट्ट, सौरभ गुप्ता, संतोष कुमार, अजय, रेखा, सुषमा, डोली सहित माता बहने उपस्थित थी।