Faridabad NCR
गरीब व जरूरतमंदों के लिए वरदान से कम नहीं निशुल्क जांच शिविर : नितिन सिंगला
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : गोल्डन वे पीस फाउंडेशन सौजन्य एवं भाटिया सेवक समाज के आयोजन में ए.सी. नगर के आदर्श भवन में विशाल निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद आप्रेशन चयन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आए अनेकों मरीजों के नेत्रों की जांच की गई और जिन्हें मोतियाबिंद था, उन्हें चिन्हित किया गया, जिनके आप्रेशन आने वाले समय में किए जाएंगे। शिविर में मुख्यातिथि के रूप में फरीदाबाद युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नितिन सिंगला ने शिरकत करके इस आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। श्री सिंगला ने कहा कि इस प्रकार के निशुल्क जांच शिविर गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होते, जो लोग साधनों के अभाव में अपनी आंखों की जांच अथवा मोतियाबिंद के आप्रेशन नहीं करवा पाते, उन्हें यहां आकर निशुल्क आप्रेशन व जांच करवाने का अवसर मिलता है। उन्होंने इस आयोजन के लिए गोल्डन वे पीस फाउंडेशन व भाटिया सेवक समाज की भी जमकर तारीफ की और शहर की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से भी ऐसे शिविर आयोजन करने का आह्वान किया। इससे पूर्व शिविर में पहुंचने पर आयोजकों ने नितिन सिंगला ने फूलों का बुक्के भेंट कर स्वागत किया। शिविर में करीब 500 लोगों की आंखों की जांच हुई, जिसमें मोतियाबिंद के आप्रेशन के लिए लोग चिन्हित किए गए, जिन्हें नितिन सिंगला ने निशुल्क आप्रेशन के लिए पत्र वितरित किए। इस मौके पर नरेंद्र लाहौत, मोहन सिंह भाटिया, अभिषेक कुमार, अंजू कुमारी, मोहन चौहान, श्री मदन, गुलाब सिंह गुड्डू आदि मौजूद थे।