Faridabad NCR
भारत विकास परिषद नारायण शाखा द्वारा निशुल्क डेंटल ओपीडी कैम्प का किया आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 5 अगस्त। आज भारत विकास परिषद नारायण शाखा द्वारा चलाए जा रहे स्थाई प्रकल्प निशुल्क डेंटल ओपीडी का कैम्प ‘पोलीहोस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, गुरुकुल रोड, फरीदाबाद में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर सैकड़ों कर्मचारियों व कंपनी स्टाफ के दांतों का चैकअप और उनका उपचार किया गया। पोलीहोस के ऑपरेशन हेड अनिल चतुर्वेदी व उनकी टीम हरीश चंद्र, वेणु गोपाल, महेश कुमार व विकास तोमर के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा।
भारत विकास परिषद, नारायण शाखा के सेवा प्रमुख डॉ. दिवमनी अग्रवाल व उनकी टीम डॉ जीवेश अरोरा, डॉ. राहुल सिंह, डॉ. अनुज गोयल ने सेवा कार्य को पूर्ण रूप से क्रियान्वित किया।
इस मौके पर चिकित्सकों ने सभी को दांतों की सुरक्षा व साफ-सफाई के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि दांत हमारे स्वास्थ्य से जुड़े हुए हैं, अगर किसी व्यक्ति के दांतों में कोई रोग लग जाता है तो इससे उसके खानपान भी गंभीर असर पड़ता है जिसके कारण शरीर का स्वास्थ्य भी कमजोर होता है। इसलिए सभी को अपने दांतों की साफ-सफाई व सुरक्षा के प्रति पूर्णतया ध्यान रखना चाहिए तथा समय-समय पर चिकित्सकों को दिखाकर उनका उपचार करवाते रहना चाहिए।
इस कार्यक्रम में शाखा के कोषाध्यक्ष प्रमोद वर्मा, शाखा महिला संयोजिका मनीषा सिंघला, शाखा सदस्य अभिषेक तिवारी उपस्थित रहे। डॉ. दीवामनी और पोलीहोस के हैड अनिल चतुर्वेदी ने पूर्व शाखा अध्यक्षा प्रतिभा तिवारी का धन्यवाद किया, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम को सुनियोजित करके सफल बनाया।