Faridabad NCR
डालसा के तत्वाधान में निशुल्क नेत्र व स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित: सीजेएम मंगलेश कुमार चौबे
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 04 फरवरी। चीफ जूडिसियल मैजिस्ट्रेट कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंगलेश कुमार चौबे के मार्गदर्शन में नि:शुल्क नेत्र व स्वास्थ्य जांच शिविर और असंगठित मजदूरों को बना हुआ खाना वितरण करने के अलावा जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम ने सेक्टर-12 अदालत परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में बताया कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से बचाव के लिए जागरूकता शिविर के साथ सेक्टर -12 में लोगों को फेश मास्क वितरित किए।
मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी मंगलेश कुमार चौबे ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/ डालसा द्वारा सामाजिक न्याय अधिकार समिति के सहयोग से असंगठित मजदूरों को भोजन का वितरण भी किया गया। यह भोजन श्रम चौक बड़खल फ्लाईओवर, सेक्टर -19 के पास असंगठित मजदूरों को किया गया। नेत्र व स्वास्थ्य जांच शिविर पैनल अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन के सहयोग से न्यायिक परिसर सेक्टर -12 में आयोजित किया गया।
सीजेएम मंगलेश कुमार चौबे ने आगे बताया आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कोरोना महामारी के दौरान लोगों को अपने स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करने के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया था। ताकि जरूरतमंद व्यक्ति अधिक से अधिक लाभ ले सके। उन्होंने बताया कि माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण अधिनियम, 2007 के रखरखाव में संशोधन पर चर्चा करने के लिए वरिष्ठ नागरिक क्लब में पैनल अधिवक्ताओं ने वरिष्ठ नागरिक क्लब सेक्टर- 21, के सहयोग से कार्यशाला आयोजित की गई। पुलिस आयुक्त की अध्यक्षता में वरिष्ठ नागरिक कल्याण शीर्ष समिति, माता-पिता और वरिष्ठ नागरिक अधिनियम, 2007 के रखरखाव और कल्याण में संशोधन पर वहां मौजूद लोगों के साथ चर्चा की गई। बैठक के प्रतिभागियों में एनआईटी थाना के एसएचओ, विभिन्न अन्य पुलिस अधिकारी, शीर्ष समिति के सदस्यों के साथ-साथ एनआईटी नंबर एक व दो में संचालित विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के सदस्यों के अलावा विभिन्न स्तर पर सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए । इन गतिविधियों के माध्यम से आज शुक्रवार को 520 लोग लाभांवित हुए।
इस दौरान पैनल अधिवक्ता रविंदर गुप्ता, राजिंदर गौतम और रामबीर तंवर, ओम प्रकाश सैनी, शिवकुमार लखीराम, अनिल गुप्ता शामिल थे।