Faridabad NCR
पन्हैड़ा कलां में लगा निशुल्क नेत्र जांच शिविर, 527 लोगों ने करवाई जांच
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाईंड, केवल प्रेम अस्पताल के द्वारा व स्वयंसेवक युवाओं के सहयोग से पन्हैड़ा कलां में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। शिविर में अस्पताल से डॉ. अजीत पटवा केवल प्रेम अस्पताल के अध्यक्ष, राजकुमार चौधरी रक्तचाप विशेषज्ञ, डॉ. अखिलेश दिवाकर मलिक अस्पताल संयोजक व भावना जैन सहायक के रूप में उपस्थित रहे। शिविर का शुभारंभ पृथला विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ बसपा नेता संदीप शर्मा ने फीता काट किया। उन्होंने इस पुनीत कार्य के अस्पताल व स्वयंसेवक युवाओं की सरहना की। संदीप शर्मा ने कहा कि निशुल्क जांच शिविर जरूरतमंद लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प होता है, जहां वह अपने स्वास्थ्य की जांच करवा सके क्योंकि समय व धन के अभाव में लोग अपने स्वास्थ्य की जांच नहीं करवा पाते और ऐसे शिविर उनके लिए काफी कारगर साबित होते है। शिविर में मुख्यसेवक के रूप में उपस्थित रघु शास्त्री ने बताया कि शिविर के माध्यम से बुजुर्ग महीला-पुरुषों व जरूरतमंदों की आंखों की जांच की गई। शिविर में जरूरत के मुताबिक दवाई व चश्मे निशुल्क वितरित किए गए। शिविर का लाभ उठाते हुए 527 लोगों ने अपनी आंखों की जाँच कराई तथा गांव के युवाओं ने शिविर में स्वयंसेवकों की भूमिका निभाते हुए बुजुर्ग महिला पुरुषों का शिविर में विशेष सहयोग किया। शिविर में 42 मोतियाबिन्द के मरीजों को ऑपरेशन के लिए भी चयनित किया गया। समाजसेवी गोपाल शास्त्री ने गांव के लोगों के साथ मिलकर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संदीप शर्मा व डॉक्टरों की टीम का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर योगेश गौड़, राम कुमार मैम्बर, मास्टर ओमप्रकाश, सुनील शास्त्री, ओमपाल शास्त्री, नेत्र पाल आर्य, नितिन वत्स, हर्षित और डेविड शर्मा स्वयंसेवक के रूप में उपस्थित रहे।