Faridabad NCR
आर्य समाजी स्व.चौ.जगदीश आर्य की पुण्यतिथि पर लगया गया निशुल्क स्वास्थय जांच शिविर
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : आर्य समाज की फरीदाबाद में सबसे पहले अलख जगाने वाले स्व.चौ.जगदीश आर्य की पुण्यतिथि पर शिव दुर्गा विहार लक्कड़पुर के आई ब्लॉक में जजपा पिछड़ा वर्ग के फरीदाबाद जिलाध्यक्ष प्रेम कृष्ण आर्य पप्पी के कार्यालय पर निशुल्क स्वास्थय जांच शिविर लगाया गया। स्वास्थय जांच शिविर के उदघाटन के उपरांत राजकुमार आर्य बिट्टू, नरेश नेता, इन्द्रसिंह बैशला जी, मनीष डंगवाल, सुनीता मलिक, सुमित रावत, कवित चौधरी, उषा प्रधान, संजय मास्टर, जमील ख़ान, मुकेश सिंह, ललिता देवी, गुड्डू सिंह, सुभाष नगर, विरेंदर भाई, कमल भाटी, सिद्धार्थ सिंह सभी ने स्व.चौ.जगदीश आर्य की प्रतिमा पर श्रृद्वासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर प्रेम कृष्ण आर्य पप्पी ने कहा कि स्व.जगदीश आर्य ने आर्य समाज के सिद्वांतों और उपदेशों को लोगों के घर घर तक पहुंचाया ताकि लोग धर्म के रास्ते पर चलकर समाज का उद्वार कर सकें। उन्होनें कहा कि जगदीश आर्य शराफत और ईमानदारी की मिसाल थे। उन्होनें कभी किसी से द्वेष नही किया और ना ही कभी झूठ बोला। प्रेमकृष्ण आर्य(पप्पी) ने कहा कि उनके पिता उनके लिए गुरू और भगवान दोनों थे इस मौके पर मेट्रो अस्पताल की कुशल विशेषज्ञ की टीम के द्वारा लगभग 1000 लोगों की बीपी, मधुमेह, कैंसर, मैमोग्राफी,