Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 18 फरवरी। जिला प्रशासन द्वारा राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग के तहत जिला के स्वतंत्रता सेनानियों उनकी विधवाओं और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए विभिन्न प्रकार की धर्मार्थ दान सेवाएं प्रदान की जाती हैं। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई शुभ्र ज्योत्सना पेंशन योजना का क्रियान्वयन भी इसी विभाग के माध्यम से किया जाता है इसके अलावा सरल प्लेटफार्म के माध्यम से भी इसी कड़ी में अन्य कई प्रकार की सेवाएं प्रदान की जाती हैं। इन सेवाओं का लाभ लेने के लिए संबंधित व्यक्ति लघु सचिवालय, सेक्टर–12 में स्थापित कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।