Faridabad NCR
फ्रैडस सोशल वर्करज एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : फ्रैडस सोशल वर्करज एसोसिएशन के प्रांगण में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस मौके पर संस्था के वरिष्ठ उपप्रधान गुलशन सहगल और महासचिव मुकेश मल्होत्रा ने एसोसिएशन के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें पुष्पांजलि दी। इस अवसर पर गुलशन सहगल ने कहा कि महापुरूष कभी मरते नहीं वह तो आज प्रत्येक भारतवासी के दिलों में जिन्दा है। उन्होनें कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने हिन्दुस्तान की स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी। वह केवल मानवता का शोषण,विषमता और गुलामी से मुक्ति दिलाने के लिए ही नहीं,बल्कि पश्चिमी सभ्यता की उस विकृत संस्कृति को जड़मूल से उखाडऩा चाहते थे जो शोषणवाद,विलासवाद और उपभोगवाद पर टिकी हुई थी। मुकेश मल्होत्रा ने कहा कि लालबहादुर शास्त्री अत्यंत ईमानदार, दृढ़ संकल्प, शुद्ध आचरण, महान परिश्रमी और ऊँचे आदर्शों में पूरी आस्था रखने वाले व्यक्ति थे। उन्होनें कहा कि दोनों ही महापुरूषोंं को देश ही नहीं पूरी दुनिया आज तक याद करती है। इस मौके पर के.एल साहनी,सीतरामरा वर्मा,प्रदीप मल्होत्रा,सुरेन्द्र सिंह,बंसीलाल कुकरेजा,भारत भूषण,हंसराज,ओमप्रकाश,रमेश गुलाटी,महेश,सुनील महाजन,सुनील तलवार,सुनील अरोड़ा,राजेश गौसांई,सतीश साहनी,राकेश मेहरा,दिलीप व राकेश कुमार मौजूद थे।