Faridabad NCR
प्रकाश से प्रगति की ओर विकास की नई रोशनी
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : सेक्टर 11D छोटू राम पार्क, सैक्टर 1,9, 10, 11 और सैक्टर 4R में नए लाईट पोल, नई टाईल्स व रैन वाटर डिस्पोजल पाईप लाईन का लोकार्पण हुआ।
यह पहल फरीदाबाद को और अधिक सुरक्षित सुसज्जित एवं आधुनिक स्वरूप प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। नवनिर्मित प्रकाश व्यवस्था से क्षेत्र के नागरिकों को न केवल बेहतर सुविधा प्राप्त होगी बल्कि यह पहल शहर में सुरक्षा, सुव्यवस्था और स्वच्छता को भी सुदृढ़ बनाएगी।
मंत्री श्री विपुल गोयल ने इस अवसर पर कहा कि, विकसित फरीदाबाद का संकल्प अब सिद्धि की ओर अग्रसर है विकसित फरीदाबाद का यह प्रकाश केवल मार्गों को नहीं, बल्कि जन जीवन को भी आलोकित करेगा। भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक तक विकास की किरण पहुँचाना है।
इस दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों मंदिर समिति तथा सभी सहयोगी संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता के सहयोग से ही विकास की हर योजना सार्थक बनती है।
इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, मंदिर समिति के सदस्य स्थानीय प्रतिनिधि एवं जनता बड़ी संख्या में उपस्थित रही।सभी ने इस जनहितैषी पहल का स्वागत किया और मंत्री श्री विपुल गोयल के प्रति आभार व्यक्त किया।
यह आयोजन फरीदाबाद की निरंतर प्रगति उजियारे और जनसेवा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
