Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : क्राईम ब्रांच 48 प्रभारी सब इंस्पेक्ट राकेश की टीम ने गुप्त सूत्रो की सूचना के आधार पर आरोपी पांडव वारीक को अवैध गांजा तस्करी के जुर्म में थाना सैक्टर मुजेसर के एरिया से गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है।
आरोपी की पहचान पांडव वारीक गांव गोदरा बिन्दा थाना बम्ब गिरी जिला पूरी उड़ीसा हाल किरायेदार संजय कालोनी सैक्टर-23 फरीदाबाद के रुप में हुई है।
क्राईम ब्रांच 48 प्रभारी ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी उपरोक्त आरोपी थाना मुजेसर के एरिया गांजा बेच रहा है। जिस पर क्राईम ब्रांच टीम ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी को थाना मुजेसर के एरिया से गांजा सहित काबू किया है।
पुलिस ने आरोपी उपरोक्त के खिलाफ थाना मुजेसर में NDPS ACT की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गांजा उड़ीसा से किसी अंजान व्यक्ति से लेकर आया था जिसको बेचने के लिए आरोपी ने पुडिया बनाई। आरोपी ने गांजा अपने घर में छुपा रखा था। आरोपी पहले भी गांजा तस्कर के जुर्म में जेल जा चुका है।
पुलिस ने मौके पर आरोपी के कब्जे से 930 ग्राम गांजा पती बरामद कर ।,,,,आरोपी को आज पेश अदालत कर नीमका जेल भेजा गया है।