Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : गलत रास्ते पर चलकर जल्दी पैसा कमाने का लालच इन्सान को जेल पंहुचा देता है| अवैध नशे की तस्करी इसका एक जीता जागता उदाहरण है|
क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 प्रभारी इंस्पेक्टर विमल की टीम ने गांजा तस्कर सुशील को गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर ओल्ड फरीदाबाद की पुरानी चुंगी से गिरफ्तार किया है|
आरोपी के कब्जे से 920 ग्राम गांजा बरामद किया गया है|
आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ थाना ओल्ड में NDPS की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है|
पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह इसे पलवल बस स्टैंड से किसी अनजान व्यक्ति से खरीद कर लाया था जो रास्ते में ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया|
आरोपी सुशील पुत्र किशन चंद ओल्ड फरीदाबाद का रहने वाला है जिसे अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है|