Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 9 जून। हरियाणा सरकार ने प्रदेश में स्कूल खोलने को लेकर नई गाइडलाइंस जारी कर दी है और अब प्रदेश के स्कूल 15 अगस्त के बाद खोले जाएंगे। सरकार के इस फैसले पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए युवा नेता गौरव चौधरी ने कहा कि अभिभावकों एवं छात्रों के हित में लिया गया यह फैसला स्वागत योग्य है। जिस प्रकार से वर्तमान में हालात चल रहे हैं, ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता। ज्ञातव्य है कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर 1 जुलाई से प्रदेश में स्कूल खोलने के प्रस्ताव का गौरव चौधरी ने विरोध किया था और सरकार से इस पर पुनर्विचार करने की मांग की थी। उन्होंने बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ न करते हुए ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने पर ही जोर दिया था। गौरव चौधरी ने सरकार को जल्दबाजी में कोई भी कदम न उठाकर अभिभावकों एवं बच्चों के हित में निर्णय लेने की बात की थी। सरकार के इस फैसले पर गौरव चौधरी ने संतोष जाहिर करते हुए कहा कि मैं आशा करता हूं अगस्त तक हालात काबू में आए जाएं और बच्चे एक स्वस्थ्य वातावरण में शिक्षा ग्रहण कर सकें। गौरव चौधरी ने फ्लिप क्लासेस मॉडल की तर्ज पर बच्चों को शिक्षा दी जाने की वकालत करते हुए कहा कि शिक्षा में नई टैक्नोलॉजी के साथ शिक्षा का विस्तार किया जाना चाहिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने ‘फीफा’ यानि फ्री एजूकेशन फॉर ऑल, ऑनलाइन शिक्षा को नियमित शिक्षा के रूप में लागू करने और सरकारी स्कूलों में इसका प्रावधान किए जाने का सुझाव दिया।