Faridabad NCR
मुश्किल दौर में जज की परीक्षा पास कर गौरव वर्मा ने गौरवान्वित किया तिगांव क्षेत्र का नाम : ललित नागर
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : ‘गर हौसले हों बुलंद, तो आंधियों में भी जलते हैं चिराग’ उक्त कहावत को तिगांव क्षेत्र के अशोका एंक्लेव निवासी गौरव वर्मा ने चरितार्थ साबित करते हुए मुश्किल दौर में हरियाणा सिविल सर्विसेज ज्यूडिशियल परीक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफलता हासिल की है। गौरव वर्मा की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार का नाम रोशन किया बल्कि समूचे तिगांव क्षेत्र का नाम भी देशभर में गौरवान्वित किया है। तिगांव क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर ने आज अपने साथियों के साथ गौरव वर्मा के निवास पर पहुंचकर उन्हें जज बनने पर फूलों का बुक्के भेंट कर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि इस युवा ने अपनी मेहनत और लग्र से यह साबित कर दिया कि अगर कोई भी काम मेहनत और शिद्दत से किया जाए तो मनुष्य को उसमें सफलता अवश्य मिलती है। श्री नागर ने गौरव वर्मा के हौंसले को सलाम करते हुए कहा कि कोरोना महामारी में अपने दादा और पिता को खोने के बाद भी वह अपने लक्ष्य से नहीं भटके और निरंतर मेहनत की। इसी बीच उन्हें इंटरव्यू की कॉल आ गई और उनके भाई सडक़ दुर्घटना में बुरी तरह से जख्मी हो गए, लेकिन गौरव ने हौंसला नहीं खोया और जहां भाई का बेहतर इलाज करवाया वहीं इंटरव्यू देकर ज्यूडिशरी की परीक्षा उत्तीर्ण की। उन्होंने कहा कि गौरव वर्मा ने युवाओं के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया है कि चाहे जीवन में कठिनाईयां कितनी ही क्यों न आए, अगर मजबूत इरादे हो तो सफलता हासिल की जा सकती है। श्री नागर ने कहा कि गौरव वर्मा की इस उपलब्धि ने तिगांव क्षेत्र सहित फरीदाबाद जिले का नाम देशभर में शिखर पर पहुंचने का काम किया है। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रुप से प्रदीप धनखड, देवेंद्र गुप्ता, अरुण नवल, अजय पाल, नितिन मिश्रा, विकास सराय, राजन, जगपाल सिंह मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि गौरव वर्मा ने 2016 में पीजी डीएवी कालेज, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली से बीए पॉलटिकल साइंस पास की थी, उसके बाद उन्होनें 2019 में कैम्पस लॉ सेंटर यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली से एलएलबी की और 2024 में हरियाणा सिविल सर्विसेज ज्यूडिशियल परीक्षा के दूसरे प्रयास में उन्होंने सफलता हासिल की।