Faridabad NCR
कक्षाओं एवं कार्यालयों में जाकर दी ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की जानकारी
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 28 जुलाई। जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत श्रृंखलाबद्ध गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। अभियान की जागरूकता लाने के लिए विश्वविद्यालय के वालंटियर्स की टीम सभी कक्षाओं तथा कार्यालयों में जाकर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की जानकारी दे रहे है।
इसी कड़ी में संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग के वालंटियर ने विश्वविद्यालय में कक्षावार अभियान चलाया। विश्वविद्यालय द्वारा अभियान की सफलता के लिए नुक्कड़ नाटक, कैंपस रैली, सेल्फी विद तिरंगे, ओपन माइक इवेंट और पिक्चर एग्जीबिशन जैसी गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। विश्वविद्यालय अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हैशटैग ‘मेरा तिरंगा’ के साथ हैशटैग अभियान भी चला रहा है। विश्वविद्यालय द्वारा 29 जुलाई को विश्वविद्यालय परिसर में हर घर तिरंगा रैली निकली जाएगी, जिसका शुभारंभ कुलपति प्रो एस. के. तोमर विश्वविद्यालय के सीवी रमन विज्ञान खंड से करेंगे। विश्वविद्यालय 4 अगस्त को रन फार तिरंगा का आयोजन भी करेगा।