Faridabad NCR
सौभाग्य का उपहार, गरीबों के द्वार
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :10 जनवरी। कल रात्रि पाँच सौ से भी अधिक मजदूर परिवारों को अम्मा के अनुपम आशीर्वाद, स्वामी निजामृतानंद जी का मार्ग दर्शन एवं हर्षामृत जी के दिव्य सानिध्य व भीषण सर्दी में आरामदायक ऊष्मा, आनंद लेकर आयी। आयुध की युवा टीम के सदस्य सैकड़ो कम्बल लेकर हर झोपडी में देने आये।
अमृता हॉस्पिटल में कार्यरत सभी ई व्हीकल महिला चालकों, अन्य कर्मियों व अमृता हॉस्पिटल में कार्यरत पाँच सौ से अधिक लेबर परिवारों को आरामदायक,गर्मी दायक कम्बल प्रदान किये गये।
जब सौभाग्य का उपहार एकाएक किसी के द्वार आ जाय तो ख़ुशी कई गुनी हो जाती है, ऐसा यहाँ भी हुआ. बिना बताये आयुध, नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्राएं, व अमृता हॉस्पिटल की टीम सभी झोपड़ियो में लगभग शाम 7 बजे पहुँच गयी व सभी को सुंदर कम्बल भेंट किये।
हर्ष, ख़ुशी, उल्लास व आनंद के भाव सैकड़ो श्रमिक परिवार जनों के मन व मुख पर स्पष्ट झलक आये। सभी ने पूज्य अम्मा की असीम कृपा के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की व स्वामी का आभार व्यक्त किया। टीम आयुध के युवाओं के मन में असीम उत्साह था.उपस्थित सदजनों में हर्षमृता जी के साथ सत्यपाल, जसवीर, ए. पी. सिंह, व अमृता अस्पताल के नर्सिंग कॉलेज, IT टीम, अम्माची लैब, AOC उपस्थित थे।