Faridabad NCR
छात्राओं ने बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ ली
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 26 नवंबर। भारत सरकार के नई दिल्ली के विज्ञान भवन में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत डीसी विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में राजकीय कन्या सेकेंडरी स्कूल, ओल्ड फरीदाबाद में लड़कियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम किया गया। आज चार बार अलग-अलग स्लॉट में लेक्चर दिया गया, जिसमें लगभग 2300 छात्राओं ने भाग लिया और छात्राओं को बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और समाज में बाल विवाह के खिलाफ जन चेतना फैलाना था।
इस अवसर पर हेमा कौशिक ने कहा कि शिक्षा ही वह साधन है, जो बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं को समाप्त कर सकती है। हमें अपनी बेटियों को शिक्षित करना होगा और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बाल विवाह के खात्मे के लिए महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय की ओर से शुरू किया गया है। इस अवसर पर छात्राओं ने सामूहिक रूप से यह शपथ ली कि वे न तो स्वयं बाल विवाह करेंगी और न ही अपने आस-पास किसी को ऐसा करने देंगी। उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि वे हर मंच पर इसके खिलाफ आवाज उठाएंगी।