Connect with us

Chandigarh

युवाओं को रोजगार दे, अपराध की तरफ जाने से रोके सरकार : डा सुशील गुप्ता

Published

on

Spread the love

Chandigarh Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 5 जुलाई। आगामी 9 जुलाई को आम आदमी पार्टी की हरियाणा युवा विंग द्वारा समस्त विधानसभा क्षेत्रों में रोजगार की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगी। इसकी जानकारी पार्टी के हरियाणा के पार्टी सहप्रभारी डा सुशील गुप्ता ने दी।
डा गुप्ता ने आज पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक के उपरांत कहा केन्द्र की भाजपा सरकार ने वादा किया था कि वह प्रत्येक वर्ष 2 करोड लोगों को रोजगार उपलब्ध करायेंगे। अगर हम हरियाणा की ही बात करें तो, प्रदेश में रोजगार की हालात चिंताजनक है। आज का युवा डिग्री लेकर सडकों पर घूम रहा है। उसके पास रोजी-रोटी कमाने के लिए कोई धंधा नहीं है। ऐसे में वह अपराध की तरफ बढ सकता है, जोकि चिंता का विषय है।
डा गुप्ता ने कहा भाजपा सरकार के कुशासन से युवा वर्ग सबसे ज्यादा परेशान है। ऐसे में आगामी 9 जुलाई को सुबह करीब 11 बजे के समय हजारों की संख्या में युवा हरियाणा प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाकर सरकार के विरोध प्रदर्शन में भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पीएचडी स्कॉलर, एलएलबी, बीटेक और इंजीनियर तक बेरोजगारी से तंग आकर छोटे-छोटे काम करने को मजबूर हैं। सरकार को चाहिए कि रोजगार के साधन पैदा करें, ताकि देश और प्रदेश का युवा गलत रास्ते पर ना जाए और बेहतर जिंदगी जी सके।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com