Connect with us

Faridabad NCR

नशा करने वाले व्यक्ति की जानकारी टोल फ्री नंबर 90508891508 पर दें, पुलिस-प्रशासन करेगा कार्यवाही: एसडीएम परमजीत चहल

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 05 जुलाई। उपमंडल अधिकारी (ना.), फरीदाबाद परमजीत चहल ने आज बुधवार को सेक्टर-14 में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय से प्राप्त सहायता अनुदान राशि के तहत संचालित नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण कर वहां इलाज करा रहे मरीजों का हालचाल जाना तथा उन्हें नशे से दूर रहकर अच्छा जीवन व्यतीत करने के लिए प्रेरित भी किया।

एसडीएम परमजीत चहल ने कहा कि नशा मुक्ति केंद्र में मरीजों को दाखिल रखने की व्यवस्था बेहतरीन है व नशा छोड़ने का मन बनाकर आने वाले हर मरीज को डॉक्टरी सुविधा, दवाइयां तथा भोजन आदि मुफ्त मुहैया करवाया जाता है। इस मौके पर विशेषज्ञों ने नशे की लत को छोड़कर निरोगी जीवन व्यतीत करने के लिए दाखिल मरीजों को नशे के कुप्रभावों संबंधित जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति केंद्र में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को इलाज के बाद भी उन पर नजर रखी जाती हैं। इस दौरान उनकी गतिविधि को देखा जाता है व समय-समय पर रोगियों का नियमित ऑडिट और फॉलोअप किया जाता है। उन्हें स्वस्थ और सुखी जीवन जीने को प्रेरित किया जाता है। जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव बिजेंद्र सोरोत ने नशा मुक्ति केंद्र के माध्यम से नशे के आदि हो चुके लोगों को नशे की लत से छुटकारा दिलाने के लिए बेहतर पहल की है। अबतक इस इस अच्छी मुहिम के कारण नशे से ग्रसित कई लोगों की लत छूट चुकी है और वे एक बेहतर जीवन व्यतीत कर रहे हैं। नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती मरीजों को उपचार के साथ-साथ उनकी नियमित काउंसलिंग कर उन्हें लत से दूर करने को लेकर प्रयास भी किए जाते हैं।

नशे के आदि लोगों की सूचना दें, पुलिस और प्रशासन करेगा कार्यवाही

एसडीएम चहल ने कहा कि आजकल युवा नशे की ओर बहुत तेज गति से जा रहा है। इसके लिए हर मां-बाप को अपने बच्चों का पूरा ध्यान रखना पड़ेगा। ताकि वह नशे के गर्त में ना जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस का सहयोग है कि आमजन की भागीदारी के साथ सहयोग करके फरीदाबाद को नशा मुक्त बनाया जाएगा। जिस घर में भी नशा साफ दिख रहा है। उसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को 24 घंटे किसी भी समय टोल फ्री नंबर 90508891508 पर दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। नशा करने वालों के खिलाफ प्रशासन व पुलिस हर संभव प्रयास कर रहा है।  इस मुहिम को सफल बनाने के लिए आम जन भागीदार बनकर फरीदाबाद को नशा मुक्त बनाएं।

इसके अलावा उपमंडल अधिकारी (ना.), फरीदाबाद परमजीत चहल द्वारा आशा ज्योत नशा मुक्ति केंद्र तिगांव रोड, मिर्ज़ापुर, सैक्टर 74, फ़रीदाबाद का भी निरीक्षण किया गया तथा वहां उपचार ले रहे भर्ती मरीजो से वार्तालाप करके उनको दी जा रही सुविधाओं के बारे में जाना।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com