Haryana
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंगोड़ द्वारा आगामी बोर्ड परीक्षा की शुभकामनाएं देते हुए हवन का कार्यक्रम किया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 26 मार्च। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंगोड़ (1067) ब्लॉक हसनपुर, जिला पलवल के प्रांगण में बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए व उनको आगामी बोर्ड परीक्षा की शुभकामनाएं देते हुए हवन का कार्यक्रम किया गया। सभी विद्यार्थियों को तिलक कर वह मुंह मीठा करा कर विदाई दी गई। विदाई समारोह में प्रधानाचार्य श्री सुशील कुमार कण्वा ने विद्यालय परिवार की तरफ से सभी विद्यार्थियों को आगामी परीक्षाओं की हार्दिक शुभकामनाएं दी साथ ही अन्य स्टाफ सदस्यों ने भी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए परीक्षा में बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही कक्षा इंचार्ज नंदकिशोर प्रवक्ता राजनीतिक विज्ञान ने भी विद्यार्थियों को सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए आगामी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी। सरपंच श्री छंगालाल, समाजसेवी डॉ. बैजनाथ सभी अध्यापक व अन्य ग्रामवासियों ने भी विद्यार्थियों को परीक्षाओं के लिए अग्रिम बधाइयां व हार्दिक शुभकामनाएं दी व डॉ. बैजनाथ जी ने 12 वीं की सभी छात्राओं को एक- एक सूट उपहार स्वरूप भेंट किया।