Faridabad NCR
भगवान ने लोगों के कष्ट हरने के लिए लिया जन्माष्टमी पर अवतार : आलोक कुमार

इस अवसर पर जगद्गुरु स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने कहा आज के दिन महोत्सव मनाने का अर्थ तभी फलीभूत होगा जब हम भगवान के होना स्वीकार करेंगे। उन्होंने कहा कि भगवान ने शरणागति को सर्वोच्च उपाय बताया है। इस लोक में शरणागति को सभी सर्वोच्च मानते हैं चाहे वह राजा हो, गुरु हो या संपन्न व्यक्ति हों। आप जब यह कहते हैं कि मैं आपके शरणागत हो गया तो आपकी रक्षा और भरण पोषण करने की जिम्मेदारी बड़े व्यक्ति की हो जाती है। उन्होंने भक्तों से कहा कि वह श्री सिद्धदाता आश्रम में न केवल त्योहार पर आएं बल्कि अन्य दिनों पर भी आएं क्योंकि यहां आने भर से आपके कष्टों से मुक्ति मिलती है।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय कोषाध्यक्ष रमेश गुप्ता, विधायक सतीश कुमार फागना, पूर्व विधायक नीरज शर्मा आदि प्रमुख रूप से कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने लोगों का दिल जीत लिया, विशेष रूप से पदमश्री सुमित्रा गुहा के शास्त्रीय गायन को लोगों ने बड़ा मन लगाकर सुना। वहीं हजारों की संख्या में भक्तों ने मंदिर परिसर में बैठकर भगवान के जन्म की परंपरा निभाते गुरु महाराज को निहारा और उनसे प्रसाद प्राप्त कर खूब प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर आश्रम एवं दिव्य धाम परिसर की लाइटिंग देखते ही बन रही थी। अनेक एलईडी स्क्रीन के द्वारा और सोशल मीडिया के प्लेटफार्म के जरिए भी समस्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हुआ।