Faridabad NCR
गोल्ड विजेता सचिन राजपूत का गांव में हुआ जोरदार स्वागत
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : नई दिल्ली के बदरपुर में 24 व 25 जनवरी को आयोजित द हिमैन ऑफ इंडिया बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस चैंपियनशिप में गांव चांदपुर के युवा सचिन राजपूत ने दो गोल्ड मैडल जीतकर न केवल अपने गांव बल्कि पूरे जिले का नाम विख्यात किया है। शुक्रवार को सचिन राजपूत का गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान गांव के सरपंच एवं सरपंच एसो. जिला फरीदाबाद के कार्यकारी अध्यक्ष सूरजपाल भाटी उर्फ भूरा ने सचिन राजपूत का फूल मालाओं से स्वागत किया और खुली जीप में पूरे गांव में उसका स्वागत करवाया। इस मौके पर सरपंच सूरजपाल भाटी ने कहा कि सचिन ने अपनी प्रतिभा के बल पर गांव का नाम रोशन किया है, उसने यह साबित कर दिया कि अगर संकल्प पक्का हो तो हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। उन्होंने सचिन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह भविष्य में इसी प्रकार आगे बढ़ता रहे और गांव का नाम रोशन करें, ऐसी उनकी कामना है। सचिन राजपूत ने इस प्रतियोगिता में मिस्टर इंडिया मेन फिजिक ओवरऑल विनर बनते हुए गोल्ड जीता वाहीं मिस्टर बॉडी बिल्डिंग में भी गोल्ड जीता। दो गोल्ड, दो मैटल ट्राफी और दो सर्टिफिकेट मिलने से सचिन के परिवार व गांव के लोगों में खासा उत्साह है और लोगों का उसे बधाईयां देने का तांता लगा हुआ है।