Faridabad NCR
राजकीय महाविद्यालय ने लॉच किया यू-ट्यूब चैनल, फ़ेसबुक पेज व ट्विटर हैंडल
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद के प्रांगण में 09.10.2020 को प्राचार्य श्री ओ.पी. रावत के नेतृत्व में विधायक माननीय नयन पाल रावत (चेयरमैन हरियाणा भण्डारण निगम) जी का NCC छात्रों द्वारा स्वागत किया गया अथवा इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने मुख्य अतिथि महोदय नयन पाल जी को पौधा भेंट किया और उनके के कर कमलों द्वारा महाविद्यालय के यू-ट्यूब चैनल, फ़ेसबुक पेज व ट्विटर हैंडल का उदघाटन किया गया। इस शुभ अवसर पर विधायक श्री नयन पाल रावत ने मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए, राजकीय महाविद्यालय परिवार को बधाई दी कि यह महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में सब से बडा केन्द्र है जिसने अनेक प्रतिभाओं को इस क्षेत्र के विकास के लिए तैयार किया है। विधायक नयन पाल रावत ने कहा कि वह स्वयं इस राजकीय महाविद्यालय के छात्र रहे है और इस बात पर गर्व का अनुभव करते हैं। यू-ट्यूब चैनल के होने से इस महाविद्यालय के, इस क्षेत्र के विद्यार्थी ऑनलाइन शिक्षा सुगमता से ग्रहण कर पाएंगे जोकि आज के समय की बहुत बडी आवश्यक्ता है। कोविड–19 के कारण आज विश्व नई तरह की परेशानियों से जूझ रहा है और ऐसे समय में हमें तकनीकी माध्यमों से अपनी विकास यात्रा को जारी रखना है और इस कडी में फ़ेसबुक ट्विटर हैंडल व यू-ट्यूब का शिक्षा के क्षेत्र में, सामाजिक व्यवहार में महत्वपूर्ण रोल हो गया है। विधायक नयन पाल रावत ने, प्राचार्य श्री ओ.पी. रावत व सभी प्रोफ़ेसर व विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी कि महाविद्यालय शिक्षा के साथ साथ तकनीकी ज्ञान के क्षेत्र में सम्रद्ध बने व नई ऊंचाईयां हासिल करे। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री ओ.पी. रावत व कॉलेज काउंसिल सदस्य डा. नरेन्द्र कुमार, डा. राजपाल, डा. मीनाक्षी भार्द्वाज, श्रीमती अरूण लेखा, डा. रूचिरा खुल्लर व डॉ. नीर कंवल ने मुख्य अतिथि विधायक पृथला विधान सभा क्षेत्र श्री नयन पाल रावत जी का स्म्रति चिन्ह के रूप में पौधा भेंट किया और धन्यवाद किया कि वो महाविद्यालय व शिक्षा के क्षेत्र में रूचि दिखाते हुए, आज के महत्वपूर्ण मौके पर पहुंचे और महाविद्यालय परिवार को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के संगीत विभाग द्वारा सांस्क्र्तिक कार्यक्रम पेश किया गया।