Panchkula Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय पंचकुला की रेड रिबन क्लब एवम यूथ रेड क्रॉस इकाई ने एचआईवी एड्स पर एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में 9 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र छात्राओं को एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक करना था। महाविद्यालय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में रोहन ने प्रथम, स्वेता मौर्य ने द्वितीय , भारती ने तृतीय और दुर्गेश प्रजापति ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। अन्य प्रतिभागियों उमेश, मोहम्मद सलीम, सुरजीत, मुस्कान ठाकुर और रानी ने भी पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया एवम सांत्वना स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर रेड क्रॉस एवम रेड रिबन क्लब इंचार्ज डॉ राकेश पाठक ने विद्यार्थियो को सामाजिक गतिविधियों और महाविद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल से नीलम आई सी टी सी काउंसलर तथा नेहा अर्श काउंसलर ने विद्यार्थियो को संबोधित किया तथा उन्हें एचआईवी एड्स से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी जिला स्तर पर होने वाली पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे।