Faridabad NCR
राजकीय महाविद्यालय के छात्र ने जीता प्रथम पुरस्कार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : हालसा (हरियाणा स्टेट लीगल सर्विसिस अथौरिटी) एवं न्यायिक साक्षरता प्रकोष्ठ (लीगल लिटरेसी सेल) के तत्वावधान में एस.एम.एम.डी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय पंचकूला द्वारा दिनांक 30 जुलाई 2024 को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद से निम्नलिखित विद्यार्थियों ने भाग लिया।
1. नेनसी (एम.ए. अंग्रेजी- द्वितीय वर्ष)
2. बबलू (बी.ए. अंग्रेजी ऑनर्स- तृतीय वर्ष)
3. अनुराग मिश्रा (एम.एस.सी गणित- द्वितीय वर्ष)
4. यश कालरा (बी.एस.सी तृतीय वर्ष- नॉन मेडिकल)
पी.पी.टी प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र यश कालरा (बी.एस.सी तृतीय वर्ष- नॉन मेडिकल) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्र की इस उपलब्धि पर राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद की प्राचार्या डॉ. रुचिरा खुल्लर ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी व उन्हें प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर न्यायिक साक्षरता प्रकोष्ठ की प्रभारी सुप्रिया दिनोदिया ने प्राचार्या द्वारा समय-समय पर कुशल मार्गदर्शन व सहयोग के लिए धन्यवाद किया। प्रकोष्ठ के अन्य सदस्यों डॉ. अंशु नय्यर, डॉ रेनू यादव रिचा बंसल एवं अंकिता ने प्रतिभागियों को भरपूर सहयोग किया।