Faridabad NCR
जिला में परिवार पहचान पत्र बारे सरकार फ्लैक्सीबल : जितेन्द्र यादव
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 25 फरवरी। उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने अधिकारियों को बैठक में सम्बोधित करते हुए कहा कि परिवार पहचान पत्र सरकार का सबसे फ्लैक्सीबल कार्यक्रम है। इसके अलावा किसी भी विभाग की ऑनलाइन सेवाओं में कोई पण्डैंसी नहीं रहनी चाहिए। इस कार्य को कोई भी अधिकारी हल्के में ना लें। ऑनलाइन सेवाओं को निर्धारित समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें। सरकार का मुख्य ध्येय पंक्ति के अन्तिम व्यक्ति को सरकार की सभी जनकल्याण कारी योजनाओं और परियोजनाओं का पूरा लाभ मिले।
जिला में आगामी आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत लाभार्थियों को पूरा लाभ मिलना सुनिश्चित करें। इनको लेकर जिला प्रशासन द्वारा रूपरेखा तैयार की जा रही है।
डीसी जितेन्द्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत गरीब एवं जरूरतमंद लोग अपना जीवन स्तर ऊंचा उठाते हुए आय के साधन जुटा सकें । उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की टीम इस बात का विशेष ध्यान रखें कि व्यक्ति जरूरतमंद व्यक्ति की मदद हमारी जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं लेकिन समय ज्यादा लगने और जानकारी के अभाव में लोग इनका लाभ नहीं ले पाते हैं। जरूरतमंद लोगों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए ही मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का लाभ जरूरत मंद परिवार को अवश्य मिले।
एडीसी सतबीर मान ने एक एक करके विभाग वार एमसीएफ, खाद्य आपूर्ति, शिक्षा, पीडब्ल्यूडी बीएण्डआर, जिला कल्याण विभाग सहित सभी विभागों की विभाग वार पैण्डिंग शिकायतों की जानकारी दी।
बैठक में सम्बंधित विभागों अधिकारियों को सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार दिशानिर्देश भी दिए।