Faridabad NCR
वायु प्रदूषण से निपटने हेतु इलेक्ट्रोनिक वाहनों पर सरकार दे रही जोर : यशवीर डागर
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी रहे यशवीर डागर ने आज जवाहर कालोनी में टीवीएस बाइक शोरूम का रिबन काटकर विधिवित रूप से शुभारंभ किया। इस अवसर पर शोरूम के चेयरमैन डा. महेंद्र डेयरी वाले ने उनका यहां पहुंचने पर फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता यशवीर डागर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार बढ़ते वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जहां सरकार ने 15 साल पुराने पेट्रोल व 10 साल पुराने डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया है वहीं इलेक्ट्रोनिक वाहनों की खेप भी बाजार में उतारी है। उन्होंने कहा कि केद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की सोच है कि देश में बिजली से चलने वाले वाहनों को ज्यादा से ज्यादा सडक़ों पर उतारा जाए, जिससे कि वायु प्रदूषण में कमी आए और इन वाहनों पर खपत भी कम ही रहेगी। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रूप से वार्ड नंबर एक के युवा भाजपा नेता मुकेश डागर, पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश बिष्ट, प्रवीन शर्मा, सुरेंद्र तेवतिया, सत्यभान शर्मा, लोकेंद्र बिष्ट सहित अनेकों मौजिज लोग मौजूद थे।