Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 10 अगस्त। अतिरिक्त उपायुक्त एवं नवीन एवं नवीनीकरणीय उर्जा विभाग के मुख्य परियोजना अधिकारी सतबीर मान ने बताया की जिले में सरकार द्वारा 100 मनोहर ज्योति सोलर होम लाइटिंग सिस्टम अनुदान पर दिए जा रहे हैं। जिसके तहत 150 वाट का सोलर मोड्यूल, 80 एएच 12.8 वोल्ट लिथियम बैटरी, 2 एलईडी लाइट 6 वाट, 1 नौ वाट की ट्यूबलाइट व 1 छत्त का डीसी पंखा शामिल है। उन्होंने बताया की इन उपकरणों की कुल कीमत 22 हजार 500 रूपये है जिस पर राज्य सरकार द्वारा 15 हजार रूपये के विशेष अनुदान के बाद लाभार्थी को यह सभी उपकरण 7 हजार 500 रूपये की राशि में दिए जायेंगे।
उन्होंने बताया की इस योजना में एक परिवार से एक ही व्यक्ति आवेदन कर सकता है जिसमें अनुसूचित जाति के परिवारों, बीपीएल परिवारों, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, जिन परिवारों में मुखिया महिला हो जिन परिवारों में ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियां स्कूल जाती हों उन परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया की इस योजन का लाभ उठाने के लिए अपने खंड क्षेत्र के अंत्योदय सरल केंद्र, अटल सेवा केंद्र के माध्यम से डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सरलहरियाणा डॉट जीओवी डॉट ईन (www.saralharyana.gov.in) पर आवेदन कर सकते हैं।