Connect with us

Faridabad NCR

बिजली बिल बढाकर जले पर नमक छिडक रही है सरकार : जसवंत पवार

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 9 अप्रैल। कंगाली में आटा गीला, इस प्रचलित कहावत को  दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम फरीदाबाद वासियों के लिये सार्थक साबित कर रहा है। बिजली विभाग ने हाल ही में अग्रिम जमा राशि के नमा पर कई गुना पैसा बढा दिया है जिसका विरोध अब दिन प्रतिदिन बढता ही जा रहा है। इस विरोध की कडी में आज युवा आगाज छात्र संघ के संयोजक एवं समाजसेवी जसवंत पवार ने प्रैसवार्ता कर हरियाणा सरकार पर लूट-खसौट करने का आरोप लगाया है, पवार ने कहा है कि शहरवासी पहले ही कोरोना महामारी की मार झेल रहे हैं ऊपर से बिजली विभाग ने अग्रिम जमा राशि कई गुना बढ़ाकर उनकी बची कुछी जान निकालने का प्रबंध कर दिया है। जनहित को ध्यान में रखते हुए सरकार को तुरंत प्रभाव से यह आदेश वापिस ले लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि औद्योगिक नगर होने के कारण फरीदाबाद के नागरिक आज गंभीर आर्थिक मंदी  से गुजर रहे हैं क्योंकि सभी उद्योग ठप्प पड़े हैं, रोजगार छूट गये हैं और जिनके रोजगार बचे हैं उन्हें तनख्वाह कटौती कर के मिल रही है। ऐसे में किसी प्रकार की भी अग्रिम जमा राशि वसूलना संवेदनहीनता होगी।
समाजसेवी जसवंत पवार ने साफ – साफ शब्दों में सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने ये तुगलकी फरमान वापिस नहीं लिया तो सभी सत्ता पक्ष के मंत्री विधायकों के कार्यालयों पर विरोध प्रदर्शन कर उन्हें ज्ञापन सोंपे जायेंगे और फिर विपक्ष को भी जगाया जायेगा ताकि आर्थिक मंदी में सरकार की इस लूट को रोका जा सके।
इस मौके पर नारायणी माता गौ संरक्षण के अध्यक्ष महेश हिंदू जी, साहिल धींगरा, कुलदीप, सुनील सैनी, जसवंत पवार मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com