Faridabad NCR
सरकार ने हरियाणा में स्कूली विद्यार्थियों से हटाया गरीबी का कलंक : सीमा त्रिखा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 5 मई। बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा ने आज एनआईटी-पांच स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में स्कूली विद्यार्थियों व टीजीटी अध्यापकों को टेबलेट वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
उन्होंने अपने संबोधन में उपस्तिथ लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का कार्यक्रम हमारे शिक्षा मंत्री कवर पाल गुर्जर जी के माध्यम से रखा गया है और इस विशेष दिन के लिए मैं उनका तहे दिल से धन्यवाद करना चाहती हूँ कि बच्चे अपनी डिक्शनरी से गरीबी शब्द मिटा सकेंगे। हमे हमारे माननीय मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री की सोच को लेकर आगे बढ़ना है और अपने देश, शहर और परिवार के नाम को आगे बढ़ाना है। हरियाणा में आज 3 लाख से अधिक टेबलेट वितरित किये जायेंगे। आज का दिन सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए नई क्रांति के दिन से कम नही है। कोरोना काल में बीते दो साल में लगभग साढ़े चार लाख से अधिक बच्चों ने सरकारी स्कूल में एडमिशन लिया है। इतनी संख्या में बच्चे जब सरकारी स्कूलों में पढ़ने के लिए आते हैं तो वह सरकार के प्रति अपना विशवास जता रहे हैं और वह सरकार की शिक्षा निति से संतुष्ट हैं। सरकार जब बच्चों के भविष्य की चिंता करने लगे तो समझ लीजिये की इन बच्चों का भविष्य बहुत सुनहरा और सुरक्षित है।
विधायक नरेंद्र गुप्ता ने उपस्तिथ लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रगतिशील सोच और उनके मार्गदर्शन का ही नतीजा है जो आज विद्यार्थियों को टेबलेट बाटने का कार्यक्रम किया जा रहा है। यह डिजिटल इंडिया को आगे बढाने में एक बहुत ही कारगार कदम है। विद्यार्थियों को डिजिटल डिवाइस देने के छोटे-मोटे अभियान तो किसी न किसी राज्य ने जरुर चलाए होंगे लेकिन इतने बड़े स्तर पर विद्यार्थियों को टेबलेट देने का अभियान देशभर में किसी भी राज्य में नहीं चलाया गया है।
उन्होंने कहा कि देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हमेशा कहते है की स्कूल में पड़ने वाले बच्चे ही हमारे नए भारत के निर्माता है और यही देश का भविष्य है। जिनकी आने वाले समय में नए भारत निर्माण में महतवपूर्ण भूमिका होगी।
उन्होंने कहा कि मेरा मानना है की 70 से 80 प्रतिशत सरकारी अधिकारी और राजनेताओं ने सरकारी स्कूलों से ही शिक्षा ग्रहण करके आज इस मुकाम पर पहुचे हैं। जहाँ तक आर्थिक स्थिति की बात है तो माता-पिता के पास भले ही कम पैसा हो सकता है पर सरकार द्वारा बच्चों के भविष्य निर्माण में पैसे की कोई कमी नही होने दी जाएगी।
माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रगतिशील सोच बहुत बड़ी है जिसका प्रणाम है कि आज पूरे हरियाणा में लगभग 3 लाख लर्निंग टेबलेट स्कूली बच्चों को बांटे जा रहे है। अब सरकारी स्कूल के बच्चे भी प्राइवेट स्कूल के बच्चों के साथ कदम से कदम मिलकर देश ही नही विदेशों की जानकारियाँ ले सकेंगे। टेबलेट किसी राजनैतिक दृष्टि से नही बल्कि देश के भविष्य को सुंदर बनाने व बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर डिजिटल इंडिया से जुड़ सके।
जिला शिक्षा अधिकारी ऋतू चौधरी ने बताया कि जिला फरीदाबाद में एनआईटी, बल्लभगढ़ ब्लॉक के लिए कुल 24050 टैब आ गए है, इनमे से बल्लभगढ़ ब्लॉक में 9026 विद्यार्थियों के लिए और 376 पीजीटी अध्यापकों को वितरित किये जायेंगे। इसी प्रकार एनआईटी ब्लॉक में 13684 टैब विद्यार्थियों और 944 पीजीटी अध्यापकों में वितरित किये जायेंगे।
इस अवसर पर विधायक नीरज शर्मा, उपायुक्त जितेन्द्र यादव, सीटीएम नसीब कुमार, एसडीएम बदखल पंकज सेतिया, तहसीलदार नेहा सहारन, शिक्षा अधिकारी ऋतू चौधरी, डीआईओ मनीष बाबू गुप्ता, डीआईपीआरओ राकेश गौतम व अन्य कई गणमान्य व्यक्ति, अध्यापकगण मौजूद रहे।