Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद के श्री सिद्ध दाता आश्रम फरीदाबाद में आयोजित कार्यक्रम में ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने संबोधित करते हुए बताया कि हमने सरकार और सभी विपक्षी दलों को गौ माता के प्रति अपना मत स्पष्ट करने के लिए 17 मार्च तक का समय दिया है उन्होंने आगे कहा कि सरकार 17 मार्च तक गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करे एवं पूरे देश में गौ हत्या पूर्णतः प्रतिबंधित करवाये। 17 मार्च को शंकराचार्य जी दिल्ली कूच करेंगे और राम लीला मैदान में दिन भर बैठेंगे और सभी दलों के पक्ष की प्रतीक्षा करेंगे। दिनभर प्रतीक्षा के बाद सकारात्मक परिणाम न आने पर हम 17 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में कठोर निर्णय लेने के लिए बाध्य होंगे। उक्त बातें जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी ने कही।