Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 28 मई कांग्रेसी नेता एवं बड़खल विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रहे चौ. विजय प्रताप सिंह ने केन्द्र की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जो सरकार ने गलतियां की हैं, उनको सुधारें। अभी भी समय है नीतियों पर पुनर्विचार करके हालात को संभालें। मजदूरों के पलायन पर उन्होंने सरकार को आडे हाथों लेते हुए कहा कि जो मजदूर जहां है, उसको वहीं पर भोजन एवं अन्य सामान उपलब्ध कराया जाए, ताकि मजदूरों में अस्थिरता की भावना पैदा न हो। इसके अतिरिक्त जैसा कि राहुल गांधी ने कहा है, जो मजदूर अपने घरों को जा चुके हैं, उनके खाते में 10 हजार रुपए और उसके 7500 रुपए माह सीधे जमा कराए जाएं। इससे मजदूरों को भूखे मरने की नौबत नहीं आएगी। इसके अलावा किसानों के लिए सरकार सोचे, उनके फल, सब्जियां एवं फसल उचित दाम पर नहीं बिक रही है। सरकार उनको कम से कम इतना पैसा दे, ताकि वे अपने परिवार का गुजारा तो कर सकें।
विजय प्रताप ने पीने के पानी की समस्या को उठाते हुए कहा कि गर्मी पड़ रही है लोगों को पीने को पानी नहीं है। सरकार इस पर तत्परता से ध्यान दें और पीने के पानी की समस्या का समाधान करे। उन्होंने कहा कि महामारी के समय में सभी लोग सरकार के साथ हैं, सरकार को भी चाहिए कि सभी को साथ लेकर चले। हम सरकार को सकारात्मक सहयोग देने का वादा करते हैं। इसके बावजूद भी अगर सरकार सचेत नहीं होती और जनता के भले के बारे में कार्य नहीं करती है, तो हम ऑनलाइन सरकार के खिलाफ मुहिम छेड़ते हुए सरकार को जगाने का प्रयास करेंगे।