Chandigarh
विधानसभा परिसर पर पत्रकारों के बैंन को तुरंत वापस ले सरकार : डा सुशील गुप्ता
Chandigarh Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 20 अगस्त। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद व हरियाणा सहप्रभारी डा सुशील गुप्ता ने हरियाणा सरकार द्वारा पत्रकारों को विधानसभा परिसर में बैन किए जाने को लोकतंत्र की हत्या बताया है। उनका कहना है कि पहले तो केन्द्र में बैठी मोदी की सरकार पत्रकारों को रोकने का काम करती है। वही अब हरियाणा की भाजपा व जजपा सरकार भी उसी हथकंडे पर चल निकली है।
डा गुप्ता का कहना है कि सरकार मीडिया को रोककर क्या छुपाना चाहती है। क्या केवल सरकारी कार्यवाही ही जनता को दिखाना चाहती है। यह क्या लोकतंत्र के चैथे स्तंभ के अधिकारों पर कुठाराघात नहीं तो क्या है। लोकतंत्र में मीडिया की अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका है। यह प्रदेश सरकार का अलाकतांत्रिक फैसला है, जिसकी मैं घोर निंदा करता हूं।
उन्हांेने सरकार से इस बेतुके फैसले को तुरंत वापस लेने की मांग की है।