Faridabad NCR
गैस सिलेंडर की बढ़ी हुई कीमत को वापिस ले सरकार : धर्मबीर भड़ाना
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 7 जुलाई। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना के नेतृत्व में वीरवार को सैंकड़ों लोग नई दिल्ली, संसद भवन पर आयोजित प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे, जहां बढ़ी हुई घरेलू गैस की कीमतों को वापिस लेने की मांग की गई। युवा विंग द्वारा आयोजित प्रदर्शन का नेतृत्व हरियाणा प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता कर रहे थे। इनके साथ इस मौके पर युवा हरियाणा अध्यक्ष अरुण हुड्डा, हरियाणा के संगठन मंत्री प्रवीण प्रभाकर एवं अनुराग ढांडा मौजूद रहे। प्रदर्शन में पहुंचे जिलाध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि भाजपा सरकार लोगों का खून चूसने पर लगी है। एक तरफ लोगों के पैसे को लूटकर विधायकों की खरीद-फरोख्त की जा रही है, दूसरी तरफ महंगाई की दोहरी मार लोगों पर पड़ रही है। उन्होंने कहा कि आज देश का हर वर्ग भाजपा सरकार की मनमानी एवं निरंकुशता से परेशान है। लोग बदलाव की राह देख रहे हैं और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में देख रही है। आज जिस प्रकार से उन्होंने दिल्ली की दिशा एवं दशा बदलने का काम किया है, वह काबिले तारीफ है और इसी का परिणाम है पूरा देश आज उनको सम्मान की निगाहों से देख रहा है। वरिष्ठ नेता राकेश भड़ाना ने इस मौके पर कहा कि आम आदमी पार्टी एक ऐसी पार्टी है, जो भ्रष्टाचार करने वालो को कतई भी बर्दाश्त नहीं करती। फिर चाहे वह विधायक हो या मंत्री। मगर, हरियाणा की भाजपा सरकार बदनामी के डर से अपने लोगों को बचाने का काम कर रही है। आज महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी एवं बढ़ते हुए अपराध से हर त्राहिमाम कर रहे है और बदलाव की बाट देख रहा है। फरीदाबाद में होने वाले नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी तख्ता पलटने का काम करेगी। इनके साथ इस मौके पर ओमपाल टोंगर, हंसराज दायमा, हितेश पाल्टा, चंचल तंवर, मेहरचंद हर्षाना, सतीश चंदीला, विक्रांत भाटी, चंद्रवीर, सुभाष बोस, गोविंदा, अजय खटाना, महेश कुमार आदि दिल्ली पहुंचे और महंगाई को लेकर जमकर प्रदर्शन किया।