Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 20 मार्च। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने सख्त लहजे में कहा कि कालाबाजारी करने वाले लोगों के साथ हरियाणा सरकार सख्ती से कदम उठाएगी। उन्होंने कालाबाजारी करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि वे लोग खाने पीने की वस्तुओं का स्टॉक कतई ना करें। कैबिनेट मंत्री ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वे लोग अफवाहों पर ध्यान न दे।
मंत्री मूलचंद शर्मा ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए लोगों से अपील की है, कि वे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए संदेश की पालना करें। आगामी 22 मार्च रविवार को जनता कर्फ्यू का समर्थन करे और अपने-अपने घरों से बाहर ना निकले। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार हर स्तर पर कार्य कर रही है।
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सरकारी कार्यालय पर भी लोग भीड़ न लगाएं।
सरकारी कार्यालयों में लोग जरूरी कार्य होने पर ही आए। उन्होंने लोगों को अपील करते हुए कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ सरकारी कार्यो के लिए फोन पर ही संपर्क करें।
मंत्री मूलचन्द शर्मा ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोगों को न जाने की भी अपील की है, उन्होंने कहा है कि साफ-सफाई और सावधानी ही कोरोना महामारी पर काबू दिलाएगी।