Connect with us

Faridabad NCR

सरकार का प्रयास अंतिम छोर तक के व्यक्ति तक पहुंचे सरकारी योजनाओं का लाभ : यशपाल रावत

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अन्न उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरूवार को हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं पृृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत के भाई यशपाल रावत ने मोहना अनाज मंडी में गरीबों को राशन वितरित किया। इस दौरान उनके साथ मुख्य रूप से फूड सप्लाई इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार भी मौजूद रहे। इस अवसर पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए यशपाल रावत ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता के हितैषी हैं सरकार द्वारा की गई यह पहल ये साबित करती है कि मोदी राज में भ्रष्टाचार का कोई स्थान नही है क्योंकि सरकार की सोच है कि सरकारी योजनाओं का लाभ देश के अंतिम छोर तक के व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस योजना से फरीदाबाद के नौ लाख लाभार्थियों को पांच किलो प्रति व्यक्ति गेहूं दिया जा रहा है। गरीबो को यह गेहूं आगामी नवम्बर तक मुफ्त में सरकार द्वारा दिया जाएगा। उन्होनें कहा कि इस योजना को लागू करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ. कृष्णपाल गुर्जर ने यह जता दिया है कि सभी को भोजन भी मिलेगा,जीवन भी मिलेगा और सम्मान भी मिलेगा। उन्होनें कहा कि बुरे वक्त में मोदी जी ने पूरे भारवर्ष में गरीब लोगों को अपना परिवार माना है जैसे परिवार का मुखिया अपने पूरे परिवार की चिन्ता करता है कि सभी को खाना मिला है कि नहीं मिला है ऐसे में मोदी जी ने देशवासियों की चिन्ता की है कि सभी को भोजन मिले। यशपाल रावत ने कहा कि दो दिवसीय राशन वितरण 18 व 19 अगस्त को एक महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। कार्यकर्ताओं ने भी जमकर प्रचार व प्रसार किया है ताकि लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिल सके। उन्होनें डिपो संचालकों से भी अनुरोध किया कि इस काम में किसी भी तरह की कोताही ना बरती जाए और यदि कोई राशन डिपो तक आने में असमर्थ है तो उस गरीब के घर तक राशन का बैग पहुँचाने का काम करे। इस अवसर पर जिला परिषद के वार्ड नंबर 6 के युवा समाजसेवी संदीप शर्मा पन्हेड़ा, सुखबीर मलेरना, बिजेंद्र नेहरा, महता धारीवाल जवां, पप्पू सरपंच मोहना, अशोक चेयरमैन, प्रेम तेवतिया, नरेंद्र चेयरमैन, हरकेश पार्षद जल्हाका, प्रेमवती सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com